Last modified on 28 जून 2008, at 01:35

देखना हर सुब्ह तुझ रुख़सार का / वली दक्कनी

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली दक्कनी }} Category:ग़ज़ल देखना हर सुब्ह तुझ रुख़सार का ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देखना हर सुब्ह तुझ रुख़सार का

है मुताला मत्ला—ए—अनवार का


बुलबुल—ओ—परवाना करना दिल के तईं

काम है तुझ चेह्रा—ए—गुलनार का


सुब्ह तेरा दरस पाया था सनम

शौक़—ए—दिल मुह्ताज है तकरार का


माह के सीने ऊपर अय शम्अ रू !

दाग़ है तुझ हुस्न की झलकार का


दिल को देता है हमारे पेच—ओ—ताब

पेच तेरे तुर्रा—ओ—तर्रार का


जो सुनिया तेरे दहन सूँ यक बचन

भेद पाया नुस्ख़ा—ए—इसरार का


चाहता है इस जहाँ में गर बहिश्त

जा तमाशा देख उस रुख़सार का


अय वली ! क्यों सुन सके नासेह की बात

जो दिवाना है परी रुख़सार का