Last modified on 23 जनवरी 2018, at 21:56

ज़ारबंद / सरोज सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 23 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

थाने में...
बेंच के कोने पर
ज़ख्म से बेज़ार
गठरी बनी घायल लड़की
सिकुड़ी, सहमी सिसकती है
घूरती नज़रें उसके ज़ख्मों को
और भी गहरा कर देती हैं
उसकी माँ बौख़लाई सी
उनके, कब, कहाँ, कितने, कैसे
जैसे सवालों का
जवाब देती हुई, दर्ज़ करा देती है
उन दरिंदों के ख़िलाफ़
ऍफ़ आई आर !

अस्पताल के...
जनाना जनरल वार्ड में
मुश्किल से बेड मयस्सर हुआ है
वार्ड बॉय, नर्स और मरीज़ों में
फुसफुसाहट जारी है
एक के बाद एक डाक्टर
जिस्म के ज़ख्मों का
अपने-अपने तरीके
से जांच करता हैं
मन का जख्म
जो बेहद गहरा है
वो किसी को नहीं दिखता
और इस तरह
तैयार हो जाती है
बलात्कार की
मेडिकल रिपोर्ट!

अदालत में...
अभियोगी वकील बे-मुरउव्वत हो
उससे सवाल पर सवाल दागता है
कब, कहाँ, कितने, कैसे
वो घबराहट और शर्म से
बेज़ुबान हो जाती है
जवाब आंसुओं में मिलता है
उसका वकील
उसके आँसू पोंछते हुए कहता है
जनाब-ए-आली ये सवाल ग़ैर-ज़रूरी है
अदालत वकील पर एतराज़ कर
उसके आँसू खारिज़ कर देता है
आँसू रिकॉर्ड-रूम में चले जाते हैं
हर पेशी तक उसकी माँ
उम्मीद का एक शॉल बुन लेती है
और अदालत बर्ख़ास्त होने तलक़
वो तार-तार उधड़ जाता है

अब वो...
खाक़ी, सफ़ेद, और काले रंग से
बेहद ख़ाहिफ़ है
विभिन्न कोणों के पैमाने पर
उन रंगों ने उसे, लड़की से
ज्यामिति बना दिया
जिसे केवल...
जांचा, नापा, परखा जा सकता है
उसे अब लड़की बनने नहीं देता
उस भयावह घटना को
वो वक़्त की खिड़की से
परे ढकेल देना चाहती है
पर समाज और हालात
उसे भूलने नहीं देते !
अब वो स्कूल नहीं जाती
मां के सिवा किसी को भी
याद नहीं उसका नाम
पीड़िता, रेप वाली लड़की, विक्टिम
कई नाम दे दिए गए है उसे
माँ अब लोगों के घरों में
काम करने नहीं जाती
अब वो घर में ही
सिलती है, औरतों के पेटीकोट
और बगल में बैठी वो
डालती जाती है
उन पेटीकोटों में ज़ारबंद
और दांत भींच कर
कस कर लगा देती है उनमे गांठ
जैसे कोई जल्दी खोल ही न पाए!

उनके लिए वक़्त थम सा गया है
बस दीवार पर
टंगी केलेंडर की तारीख़ बदलती है
बावजूद इसके
माँ अब भी
अगली पेशी के लिए
बुन रही है उम्मीद की इक शॉल!