Last modified on 23 जनवरी 2018, at 22:02

कमबख़त ये ख्व़ाब / सरोज सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 23 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी बड़े पत्थर को
यक़-ब-यक़ उठाने से
उसके भीतर पल रहे
क़िस्म-क़िस्म के कीड़े मकोड़ों की
दुनिया आबाद नज़र आती है
जिनपर रौशनी के पड़ते ही
अफ़रा तफ़री मच जाती है
रौशनी की किरन जानलेवा जान पड़ती है उन्हें
वे एक पल को भी टिक नहीं पाते
ढूंढ लेते हैं कोई और नम आलूद तह आसरे के लिए l
ये ज़रूरी नहीं के रौशनी हर किसी के लिए सवेरा ही हो
कभी-कभो हम धंस जाते हैं धूप के दल-दल में भी
धनक के साए में भी ज़िन्दगी बेरंग सी दिखती है l
और अँधेरे...
अँधेरे वो ख्वाब दिखला जाते हैं
जिसमें हसरतों की प्यास बुझ जाती है
पर कमबख़त, ये ख्व़ाब
बंद आँखों में ही पलते हैं
और ज़िन्दगी
ज़िन्दगी खुली आँखों में ही गुज़र हो सकती है!