Last modified on 29 जून 2008, at 19:28

परिन्दे अब भी पर तोले हुए हैं / दुष्यंत कुमार

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 29 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुष्यंत कुमार |संग्रह=साये में धूप / दुष्यन्त कुमार }} [[Ca...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परिन्दे अब भी पर तोले हुए हैं

हवा में सनसनी घोले हुए हैं


तुम्हीं कमज़ोर पड़ते जा रहे हो

तुम्हारे ख़्वाब तो शोले हुए हैं


ग़ज़ब है सच को सच कहते नहीं वो

क़ुरान—ओ—उपनिषद् खोले हुए हैं


मज़ारों से दुआएँ माँगते हो

अक़ीदे किस क़दर पोले हुए हैं


हमारे हाथ तो काटे गए थे

हमारे पाँव भी छोले हुए हैं


कभी किश्ती, कभी बतख़, कभी जल

सियासत के कई चोले हुए हैं


हमारा क़द सिमट कर मिट गया है

हमारे पैरहन झोले हुए हैं


चढ़ाता फिर रहा हूँ जो चढ़ावे

तुम्हारे नाम पर बोले हुए हैं