भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कठौत / मुक्ता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:19, 2 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुक्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर में नहीं है अब वह काठ की कठौत
आजी-नानी जिसमें दही जमाती थीं ,
किसी भी घर से माँगा जा सकता था
चम्मच-भर जामन
और घर की अतिरिक्त खटास सोख लेती थी
कठौत।

उसमें कोई-कैसे भी पेंच नहीं थे
सीधी-सरल बनक
सीधा-सरल घर-आँगन ,
और चुपके से गंगा का
आ समाना कठौत में।

जंगल-दरख्त से टूट
रसोई का हिस्सा बनते
कभी नहीं सोचा था कठौत ने
कि घर-रसोईं से बेदखल होकर
एक दिन वह
पुरा प्रदर्शनियों में पहुँच जाएगी।