भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम ढलने लगी रात हँसने लगी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:48, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम ढलने लगी रात हँसने लगी
आज फिर रातरानी महकने लगी

घिर गये मेघ काले गगन में घने
अब बिना लाज बिजली चमकने लगी

फूल पर तितलियाँ सो गयीं चैन से
खग वधू घोंसले में दुबकने लगी

स्वप्न बन कर सितारे रहे टूटते
धैर्य गिरि श्रृंखला भी दरकने लगी

डाल घूँघट चली प्रीति के गाँव पर
अब हवाओं से चूनर सरकने लगी

हैं भटकते नयन हो रहे बावरे
आग है फिर विरह की दहकने लगी

साँवरे धुन बजा रीति की प्रीति की
सुन जिसे राधिका थी बहकने लगी