भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तितलियों का सिंगार कौन करे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तितलियों का सिंगार कौन करे
अब खिज़ा को बहार कौन करे

रोज़ बुनती है चाँद पर बैठी
चाँदनी तार तार कौन करे

रोज़ वादे से मुकर जाता है
बेवफ़ा से क़रार कौन करे

छुप के बैठा जो झील में जाकर
वो सितारा शुमार कौन करे

जो तसव्वुर में बस रहा मेरे
उस से अब जीत हार कौन करे

तू नहीं जिन्दगी में शामिल तो
अब मुझे बेक़रार कौन करे

रुख़्सती का है महूरत आया
अब भला इंतज़ार कौन करे