Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 19:28

अपने क़रीब आपने आने नहीं दिया / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने करीब आप ने आने नहीं दिया
दिल को सुकून भी कभी पाने नहीं दिया

शिक़वे शिकायतें तो कभी कम नहीं हुईं
हम को ही दिल की बात सुनाने नहीं दिया

हर रोज़ पत्थरों से लगीं ठोकरें मगर
जख़्मों से पाँव भी तो बचाने नहीं दिया

बढ़ती गयी जो तीरगी एहसास गुम हुए
कोई चिराग फिर भी जलाने नहीं दिया

एहसान आपका तो बहुत मानते हैं हम
कोई शिकन भी माथ पे आने नहीं दिया

दहलीज़ पे बहार तो आयी दफ़ा कई
गोशा ए दिल किसी को सजाने नहीं दिया

उम्मीद पे कायम है जमाने का हर बशर
हमको ही कोई आस बंधाने नहीं दिया