भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विरह-मिलन / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साथ है कुछ देर का यह-तुम कहाँ फिर, मैं कहाँ फिर!
हम जगत् की डाल पर हैं हिल रहे दो पत्तियों से,
चाँदनी, ऊषा, पवन से नित्य पाले और पोसे;
जब चलंेगी आँधियाँ-तब, तुम कहाँ फिर, मैं कहाँ फिर!
आ मिले हैं आज दो जल-धार से बहते यहाँ हम,
और बहते जा रहे हैं-साथ रह दिन-रात, प्रियतम;
जब मिलेंगे सिन्धु-में तब, तुम कहाँ फिर, मैं कहाँ फिर!
आ मिले बहते हुए हम दो दिशा से आज पल भर,
सिन्धु में संयोगवश ज्यों क्षीण दो तिनके परस्पर;
एक यदि आई लहर तो- मैं कहाँ, फिर, तुम कहाँ फिर!
दो घड़ी का यह मिलन है, फिर बिरह की रात होगी,
और फिर इस जन्म की स्मृतियाँ मधुर अज्ञात होंगी;
तिमिर में खो जायेंगे जब-मैं कहाँ फिर, तुम कहाँ फिर!
साथ है कुछ देर का यह-तुम कहाँ फिर, मैं कहाँ फिर!