Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 17:56

जी करता है / सुनीता जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जी करता है,
क्या कभी
तुम्हारा भी?

पेड़ों के नीचे
फिर टाट बिछे,
मास्टर जी कुर्सी पर
बैठे हों
और स्लेट पर
एक दूनी दो
दो दूनी चार
लिख-लिख के
रटते हों

कौए की जब
बींठ गिरे तो
पीछे उसके
भगते हों

भूल गए यदि कभी पाठ तो
कनखी-कनखी
तकते हों

मिली अगर
‘शाबाश’ पीठ पर
गुब्बारे-सा
फूल गए दिखते हों

जी करता है!