भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो नदी / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुनो नदी, तुम
वहीं कहीं पर
बहना
देखो तुम
कितनी सुंदर लगतीं
पिघल अभी भट्टी से
रजत रेख-सी चलतीं
सोचो, कितनी
आकर्षक हो
टेड़ी-मेढ़ी, ज्यों पर्वत पे
पगडंडी
यदि मैं तुम तक आई
तो शायद सकुचाऊँगी
संशय होगा,
आते जातों को,
पूछेंगे वे
अपना रिश्ता
यदि तुम मुझ तक आईं
तो जाने
क्या-क्या लाओगी-
महानगर की कीचड़
गये समय का
घाव पुराना
पर सच,
मैं तुम पर रीझी,
तुम मुझ पर
रीझी रहना
सुनो नदी,
नहीं आना
वहीं कहीं पर
बहना