Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:23

तब आना तुम / सुनीता जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं तुमको क्या कह दूँ
जब मैं ही अपने में,
गिरे हुए पत्ते-सा, झंझा में,
टिकती नहीं कहीं भी

मैं जब अपने को
अपने में पा लूँगी,
खड़े कुमुद-सा पानी में
सूरज से पाँख नहा लूँगी,
हाथों से तर्पण कर
गंध निज कोर बसा लूँगी

तब आना तुम कविता
मैं खिल, पराग-सा तुमको
अपनी हर पोर अँजा लूँगी