भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताब / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब तू अपनी अच्छी
और प्यारी सहेलियों के नाम बताएगी
तो किताब का नाम लेना मत भूलना
वह जितनी बातुनी है
उतनी ही शर्मीली भी
तू अगर उसे बस्ते में ही बंद रखेगी
तो जान भी न पाएगी
कितनी कहानियाँ तुझे सुनाना चाहती है किताब
उसे हमेशा गोदी में लिए रहना
और उसका हाथ पकड़कर चलना
अनाथ बच्ची की तरह छोड़ मत देना अकेला
ये तू बाद में जानेगी
कि किताब तेरी बच्ची नहीं
माँ थी
पैदा होने के बाद हमें
कई-कई जन्म देने वाली माँ।