भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक निर्वासित हवा / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ दिनों बाद यह काम भी
ख़त्म हो जाएगा
कुछ दिनों बाद फिर भटकूंगा
नए काम की तलाश में
कुछ दिनों तक रहूँगा सिर्फ़ प्रतीक्षा में
पता नहीं किस चीज़ की
कुछ दिनों बाद लौटूँगा घर अपने
लूँगा चले गए पिता की जगह
और खर्च करूंगा रुपये
कुछ दिनों बाद पूछूंगा सवाल
कहाँ है घर मेरा
मैं कुछ दिनों के लिए
फिर चल पड़ूँगा
एक घर की तलाश में