Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 18:08

मन का मीत / राजेश शर्मा 'बेक़दरा'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:08, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश शर्मा 'बेक़दरा' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंतर घट में घूम रहा हैं
तुम्हारे नाम का ही साया
जिव्हा तक आते आते
खो जाती है क्यो
शब्दों की माला
चेहरा तुम पढ़ न पाये
मौन व्यथा
क्या पढ़ पाओगे
अभिशप्त अधुरेपन में
क्या साथ निभा पाओगे ?
बहती नदी के दो किनारे
आपस मे कब मिल पाए हैं
प्रेम बना जब मीत हृदय का
तब ही दोनों मिल पाए हैं