भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस बार / महेश आलोक
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 4 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश आलोक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बदल गया पूरा का पूरा दृश्य
इस बार
सड़क पार करती साइकिल ने
आदमी को खूब झिड़का
कि सड़क देखकर पार करे
घरों ने आदमी के भीतर की सारी जमीन
खरीद ली रहने के लिये
खेतों ने सरकार से अच्छी नस्ल का
आदमी माँगा
सब्जी मँडी में गोभियों ने मिलीभगत की
और आदमी खूब सस्ते में बिका
शराब ने एक पूरा पैग आदमी पिया नीट
बल्ब ने स्विच दबाया और
आदमी जल उठा
सपने ने मना कर दिया देखने से आदमी
शब्दों ने नयी इबारत में आदमी लिखा
इस बार