Last modified on 12 जुलाई 2008, at 18:46

माँ / भाग २९ / मुनव्वर राना

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मुनव्वर राना |संग्रह=माँ / मुनव्वर राना}} {{KKPageNavigation |पीछे=म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो चिड़ियाँ थीं दुआएँ पढ़ के जो मुझको जगाती थीं

मैं अक्सर सोचता था ये तिलावत कौन करता है


परिंदे चोंच में तिनके दबाते जाते हैं

मैं सोचता हूँ कि अब घर बसा किया जाये


ऐ मेरे भाई मेरे ख़ून का बदला ले ले

हाथ में रोज़ ये तलवार नहीं आयेगी


नये कमरों में ये चीज़ें पुरानी कौन रखता है

परिंदों के लिए शहरों में पानी कौन रखता है


जिसको बच्चों में पहुँचने की बहुत उजलत हो

उससे कहिये न कभी कार चलाने के लिए


सो जाते हैं फुट्पाथ पे अखबार बिछा कर

मज़दूर कभी नींद की गोलॊ नहीं खते


पेट की ख़ातिर फुटपाथों पे बेच रहा हूँ तस्वीरें

मैं क्या जानूँ रोज़ा है या मेरा रोज़ा टूट गया


जब उससे गुफ़्तगू कर ली तो फिर शजरा नहीं पूछा

हुनर बख़ियागिरी का एक तुरपाई में खुलता है