Last modified on 12 मई 2018, at 17:32

अपनी माँ के लिए / हेनरिख हायने

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेनरिख हायने |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़ दिया था मैंने तुझको अनजाने में
चाहा था जाना दुनिया के अन्तिम छोर
भटक रहा था खोज में उसकी यहाँ-वहाँ
बाँहों में लेना चाहा था प्यार को घनघोर

गली-कूचों में मैंने अपना प्यार तलाशा
दर-दर फैलाए हाथ और खोजी आशा
भीख माँगी, सोचा अपना प्यार बचा लूँ
हँसे सब, मुझे घृणा मिली औ’ हताशा

ग़लत किया था मैंने प्यार का अहसास
प्रेम से जोड़ी थी मैंने जीवन की आस
पर प्रेम ने छिटकाया मुझे ख़ुद से दूर
घर लौट आया मैं बीमार औ’ उदास

तभी हुई तुझ से कहीं मुलाक़ात मेरी
आँखों में तेरी दिखा मुझे प्रेम का अहेरी
मधुर प्रेम पाने को तेरा मैं था फिर तैयार
वहाँ झलक रहा था मेरा चिर-वांछित प्यार

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय