भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक नदी / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक नदी
अनचाही दूरी दे, बह गई!
आरपार मुझमें से
होकर जो जाती थी,
जी भरकर
हँसती-बतियाती थी;
आज रेत अँजुरी में
छन-छनकर रह गई।
मौन हैं
किनारे के रूख,
घाट के पत्थर,
गहराता सन्नाटा
अपना ही प्रतिउत्तर;
जलमग्ना छाती
कैसे सूखा सह गई?
यात्राएँ खेत रहीं
पाल हुए बेमानी,
सूरतें नहीं आतीं
छबियों में पहचानी;
उम्र की कगार
सहेजूँ जब तक ढह गई।
एक नदी
अनचाही दूरी दे, बह गई।