भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीड़-भाड़ में / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:01, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीड़-भाड़ में माथे से माथा टकराना
सिर चकराना,
कभी--कभार हुआ करता है।

बावजूद चौकस दुरुस्त इन सावधानियों के,
टकरा जाते हैं हित-स्वारथ हवा-पानियों के;
अपने-अपने हाथों से चोटें सहलाना,
गुस्सा आना, कभी-कभार हुआ करता है।

इससे ज्यादा ख़तरनाक हो सकता है आगत,
अंधी प्रतिस्पर्द्धाएँ कर दें और बुरी हालत,
आत्मीय स्वजनों को भी पहचान न पाना-
सिर खुजलाना,
कभी-कभार हुआ करता है।

बारातों में विजातीय आ जाते कभी-कभी,
बिने-छने घर पके-पकाये दाल-भात में भी-
संबंधों का दाँतों के नीचे ककराना।
दोष गिनाना
कभी-कभार हुआ करता है।