भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन ये हुमक रहा गाने को / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:07, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन ये हुमक रहा गाने को,
किंतु उमर ये बरज रही है।
बहुत दिनों के बाद अकासे
बिजली रह-रह चमक रही है।

चलो चलें उस ठाँव जहाँ कर लें मनमानी,
धारा में धँसकर, चौतरफ उलीचें पानी;

बूँद बुदबुदा हुई कि उसमें
सृष्टि समूची लरज रही है।

नदी, ताल, पोखर, झरने सब बौराए से,
घर से निकले हुए आप क्यों लौट रहे हैं चौराहे से?
मेघ झमाझम ताल दे रहे
कजरी, ठुमरी गमक रही है।

सोच-समझ को झिड़की देकर हम अपनी पर आ जाएँ,
छोड़ गुनगुनाना ये अबके, जी भरकर गाना गा जाएँ।

बूँद-बूँद रस- आसब पीकर
जिजीविषा भी बहक रही है।