भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिनकी अपनी पूँजी न कोई / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:53, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिनकी अपनी पूँजी न कोई,
लगते जो ठेकेदारों-से,
पते-ठिकाने पूछ रहे वो
अहले जदब औ फनकारों से।

निराकार प्रभु की नजरें, साकार सगुण ये इनके बंधन,
हाथ बाँध इनके दरबारों खड़े हुए तहज़ीबोतमद्दुन।

रसविभोर हैं ये लक्ष्मी की-
पदचापों से, झंकारों से।

अभी ज़मीं से उठे नहीं ये, आसमान लाएँगे नीचे,
भोग रहे ये पुरुष प्रकृति को, महाभाव से आँखें भींचे;
परम्परा की पीठों पर ये
उग आए खर-पतवारों से।

रूप, रंग, रस, गंध गज़ब पर स्वाद नहीं है बिल्कुल,
रिश्तों में गहरे जाकर संवाद नहीं है व्याकुल।
आत्ममुग्ध संतुष्ट भयानक
अपने छोटे संसारों से।