भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा भी कोई दिन होगा / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसा भी कोई दिन होगा,
जबकि नहीं होंगी मुठभेड़ें-
क्या ऐसा कोई दिन होगा?

सुबह खुली आँखों के आगे
हँसता हुआ कमलवन होगा।
क्या ऐसा कोई दिन होगा?

हिरन-चीतलों की शेरों से
आज हो रही हैं मुठभेड़ें,
इस पाले में क्षुधित भेड़िए,
उसमें मरघिल्ली कुछ भेड़ें;

तपते रेत बनों में शायद,
दौड़ रही है व्यथित रेणुका
ऋषि क्रोधित जमदागिन होगा।

आज हो रही मुठभेड़ों में
चोले, चेहरे बहुत साफ हैं,
राजे हैं-उनकी मत पूछो,
उनके तो सौ खू़न माफ हैं;

कब होंगे आयोग गठित वो,
जिनकी नज़रों में राजे का-
ख़ून सना ये दामन होगा।

प्रायोजित जनमंचों पर खू़नी फव्वारे,
क़त्लगाह औ बूचड़खाने,
हत्यारे, खूनी क़साई ये
कब तक जाएँगे सम्माने?

अपनी तो जैसी-तैसी-
कट गई, किंतु आनेवालों का
कैसा बचपन, यौवन होगा?