Last modified on 14 मई 2018, at 16:45

एक छाप चेहरे पर अंकित / नईम

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:45, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक छाप चेहरे पर अंकित कर गया समय!

निकल गईं हाथों से
अंधों की संतानें,
धरती की छाती पर
शापग्रसित चट्टानें;

मणि अपनी खोकर भी दंशित कर गया समय!

अपना ही बीज, किंतु
बोकर के भूल गए,
आँचल भर-भर लाए
जंगली बबूल नए;

अपना-सा होकर भी शंकित कर गया समय!

परछाँई शिला हुई
अणु के विस्फोटों से।
विसूवियस बह निकले
आदम की चोटों से;

सहज भाव होने से वंचित कर गया समय,
एक छाप चेहरे पर अंकित कर गया समय!