भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ काली के प्रति / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महाशक्ति जय विश्वव्यापिनी
जग की कारणभूता दुर्गे
दुर्गदारिणी!

क्या न तुम्हारे ही गतिपथ पर,
पक्ष, मास, ऋतु, दिन, संवत्सर,
नाच रहे सब एक-एक कर,
रणकरालिनी?

टिके तुम्हारे शक्तिकेन्द्र पर,
महत और अणु नए वेष धर,
तुममें आदि अन्त का उत्तर
विश्वस्वामिनी!

दिव्य तेज से विद्युत्मण्डित,
जला पूर्वकृत मल को संचित,
मन पर अमृत अंक कर अंकित,
सिंहवाहिनी।