भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीर्थमाता गंगा / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देवभूति, खापगा, किराती, ऊर्मिमालिनी,
तुरा, कामदा, धर्मद्रवी तुम नयन-नन्दिनी।
दिव्य गन्ध से सुरभित सुधा बहानेवाली,
अतल सिन्धुतल पर तुम लहर उठानेवाली।

चन्द्रचूड़ ने किया तुम्हें मस्तक पर धारण,
लेगा कौन तुम्हारा नहीं शरण-आलम्बन?
मात्र तुम्हारा दर्शन करने ही से पावन-
हो जाते कृतकृत्य पतित मलग्रसित अपावन।

भागीरथी, तुम्हारे शुभ्र विमल सिकताकरण,
करते विषम ताप हर क्षण-क्षण में अघगंजन।
पाते जिस फल को कर तेरे गुण का चिन्तन,
किसी यज्ञ से भी न उसे पा सकते जनगण।

वन्द्यमान वे देश, ग्राम, जनपद, गिरिप्रान्तर,
बहती तुम जिनकी अन्तर्वेदी से होकर।
बन जाती तुम देवयान पथ अपने भीतर-
अवगाहन करनेवालों के लिए निमिष-भर।

मानस का सांस्कृतिक धरातल तुमसे छन्दित,
हो प्रबुद्ध युग-मन सन्तुलन ग्रहण कर निश्चित।
करती जैसे सुधा देवगण को मदप्रमुदित,
स्रोत प्राण के तुममें करे हृदय को प्लावित।