भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम हैं नन्हें ‘बाल’ / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 22 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालकृष्ण गर्ग |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम हैं नन्हें बाल,
सभी हमारे साल।
करके अच्छे काम,
खूब कमाएँ नाम।
करें सभी से प्यार,
हो सच्चा व्यवहार।
हम सब बच्चे एक,
यही हमारी टेक-
‘जब तक बने न काम,
हो आराम हराम’।
‘चाचा’ का संदेश
दूर करे सब कलेश।
[बाल-भारती, मई 1982]