भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात आधी हो गई है / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:06, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} रात आधी हो गई है! गाजता मैं आँख फाड़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रात आधी हो गई है!


गाजता मैं आँख फाड़े,

हाय, सुधियों के सहारे,

जब कि दुनिया स्‍वप्‍न के जादू-भवन में खो गई है!

रात आधी हो गई है!


सुन रहा हूँ, शांति इतनी,

है टपकती बूंद जितनी,

ओस कि जिनसे द्रुमों का गात रात भिगो गई है?

रात आधी हो गई है!


दे रही कितना दिलासा,

आ झरोखे से ज़रा-सा,

चाँदनी पिछले पहर की पास में जो सो गई है!

रात आधी हो गई है!