Last modified on 18 अगस्त 2018, at 13:36

कविता भी दीप जलायेगी / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस साल दिवाली में कवि की कविता भी दीप जलायेगी
वह नयी डगर के नये मोड़ पर हर मानव को लायेगी!

यह दीप-पर्व तो एक रात का खेल नहीं, त्यौहार नहीं
थपकियाँ लहर की खा-खाकर यदि टूट गयी, पतवार नहीं
दीपक तो वह जिसकी लौ से बनता है अंजन आँधी का
जिसमे ताक़त हो नेहरु की, स्वर गौतम का, वर गाँधी का।

अंगार नहीं, शीतलता की चाँदनी प्राण पर छायेगी
इस साल दिवाली में कवि की कविता भी दीप जलायेगी!

इस वर्ष दीवाली में किसका मन गुमसुम या चुपचाप रहा-
जब सन्त विनोबा वामन की धरती को पग से माप रहा!
बँध रहे बाँध के बाँध यहाँ-सागर की सीमा बोल रही
अब वीर भगत की मिट्टी पर गेंहू की पत्ती डोल रही।

सर्वोदय-धारा मानव का बंजर मनखेत पटायेगी
इस साल दिवाली में कवि की कविता भी दीप जलायेगी!