भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेगमाल / जितेन्द्र सोनी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:24, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिंदगी
जब रेगमाल हो जाती है
तो ख्याल खुरदुरे,
सवाल कुंद
और इरादे बुलंद हो जाते हैं
इस बुलंदी तक
कद करने में
पसीना बहाने से लेकर
जिस्म बेचने
या ज़मीर रहन रखने तक
मजबूरियां,
जरूरतें
और हसरतें
सीखा जाती हैं
बहुत कुछ ।
रंगदार होने से
रेगमाल हो जाना
कई बार अच्छा होता है।