भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी तुम्हारी सभी की व्यथा / ब्रह्मजीत गौतम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 1 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रह्मजीत गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमारी तुम्हारी सभी की व्यथा
समेटे हुए है ग़ज़ल सर्वथा
महल का सफ़र छोड़कर आजकल
ग़ज़ल कह रही है कुटी की कथा
सचाई का बल पास जिसके नहीं
कहे किस तरह वह यथा को तथा
अभी आप आये, अभी चल दिये
कहाँ है उचित प्रेम की ये प्रथा
सियासत में रहकर ‘बड़े’ बन गये
न लें आप इस बात को अन्यथा
सगा मित्र ही देगा धोखा मुझे
कभी स्वप्न में भी ये सोचा न था
उसे ‘जीत’ नवनीत कैसे मिले
हमेशा ही जिसने हो पानी मथा