दिन छोटे बच्चे-सा
किलकारियाँ भरता दिन
आहिस्ता-आहिस्ता चलता
ठुमकता, मचलता
अपनी ओर आकृष्ट करता दिन
थक जाता
रूआँसा-दिखता
कभी सो जाता दिन
कभी सुन लेता
दौड़ाता कभी अपने पीछे
हठी शिशु-सा
हठ मनवाता दिन।
दिन छोटे बच्चे-सा
किलकारियाँ भरता दिन
आहिस्ता-आहिस्ता चलता
ठुमकता, मचलता
अपनी ओर आकृष्ट करता दिन
थक जाता
रूआँसा-दिखता
कभी सो जाता दिन
कभी सुन लेता
दौड़ाता कभी अपने पीछे
हठी शिशु-सा
हठ मनवाता दिन।