Last modified on 2 सितम्बर 2018, at 19:56

तीन / प्रबोधिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 2 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन आया है गिर-गिर कर उठ जाने को
यौवन आया पत्थर को मोम बनाने को
जीवन के गायक गिरने से मत घबराना
यौवन के गायक गिरने से मत डर जाना

जीवन गिरने से गया नहीं,
उठने का नव उत्साह लिए आया है
गिरने वालों की आँखो में-
फिर एक नया आकाश लिए आया है

गिरकर त्तक्षण उठ जाना ही जीवन है
और पड़ा रह जाना गिर कर भी एक मरण है
सोंचती नहीं धारा आगे चट्टान कड़ी
हो टूक-टूक आगे बढ़ती ही जाती है
गिरकर चट्टानों के नीचे, ऊपर चढ़ती ही जाती है

यौवन आया, काँटों में राह बनाने को
जीवन आया काँटों में फूल खिलाने को
मन के साधक गलती कर मत पछताना
यौवन के साधक! बाधा से मत डर जाना

अनपढ़ पत्थर जब ठोकर खा इस मन्दिर का भगवान बना
जब कठिन लौह पीटे जाने पर देखो तीर कमान बना
तब क्या अनपढ़ इस दुनिया में सचमुच अनपढ़ रह जायेगा!

जी नहीं! कह रहा धरती पर सबसे आगे बढ़ जाएगा
यौवन आया है, दुख का बीज मिटाने को