भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परहेज / नंदेश निर्मल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदेश निर्मल |अनुवादक= |संग्रह=चल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो आज देखें यह चल कर
सोहन क्यों स्कूल न आया
अनुपस्थित वह चार दिनों से
किस कारण यह समय गवाया?

घर जाकर जब देखा पाया
सोहन तो बीमार पड़ा है
राधा मौसी लगी बताने
किस कारण यह हाल हुआ है।

कही धूप से तप कर आना
तुरंत ढेर सा पानी पीना
झट-पट से बीमार बनाता
सर्दी-खांसी घर ले आता।

कितनी बार कहा समझाया
कभी धूप से जब घर आओ
पहले थोड़ा समय बिताओ
फिर पानी में हाथ लगाओ।

राधा मौसी का कहना था
माँ की बाते नहीं धरोगे
इसी तरह अस्वस्थ रहोगे
दुर्बल होकर खाक पढ़ोगे।