Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:00

एक नन्हा-सा उजाला / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 4 सितम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज यह बीहड़ अँधेरी रात
पथ खामोश
रुक गया रथ कल्पनाओं का
विकट पगडंडियों पर
प्राण पर परतें व्यथाओं की
हज़ारों जम गई हैं,
और खुशियाँ छोड़ कर यह देश
जाने कौन दुनिया रम गई है!
यह अंधेरा भी नहीं अपना
नया-सा, अजनबी-सा लग रहा है
किन्तु, ऐसे में
बहुत नजदीक इस दिल के
एक नन्हा-सा उजाला जग रहा है!
जो निरंतर राह को मेरी
हठीली मंज़िलों तक खींचता है
यह तभी बढ़कर जगाता है
कि जब विश्वास आँखें मींचता है।