भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनवांटेड 72 / निशांत

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 13 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशांत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह शुरू से ही इसके खिलाफ थी

पहले थप्पड़ मारती
फिर रोते हुये कहती
-क्यों करते हो ऐसा?
-अभी इस काबिल नहीं हुये हो
की मेरे बच्चे को अपना नाम दे सको
-प्लीज, ऐसा मत किया करो
और मेरे गले से लटक कर
फिर रोने लगती

मैं अपनी नजरों में ही गिरने लगता
इतना गिरता, इतना गिरता
की गलीज होने लगता
उसी तरह पिचपिचा और गँधाता हुआ

समय इतना काला है
की किसी को कुछ नहीं दिखता
हत्या जीवहत्या आत्महत्या परहत्या भी नहीं

इस समय
अपने दुखों के साथ
अभिशप्त जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं हम
समय की गोद में ऐंठती है हमारी देह
दम तोड़ देता है हमारा भविष्य

यह अनवांटेड-72 टैबलेट नहीं
दैवीय फल है
इसे मुंह में रखकर
हर बार मौत के मुंह से बाहर निकलते हैं हम
हमारी पीढ़ी को बतला दिया गया है
सत्तर रूपये में
बहत्तर घंटे जीवन जीना असंभव है
असंभव है सत्रह हजार की नौकरी का फार्म भरना
संभव है अनवांटेड-72 पाना
इस काले समय में
इस उम्र में।