Last modified on 15 सितम्बर 2018, at 03:10

ज़िन्दगी हमसे जी नहीं जाती / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:10, 15 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र सिंह काफ़िर |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदगी इस तरह गुज़ारी है
सिलसिला ख़त्म साँस जारी है

दर्द ग़म अश्क और मायूसी
तेरी उम्मीद सब पे भारी है

मैं ने ढूँढी तो मुख़्तसर पाई
दुनिया जो दिखती इतनी सारी है

आँखें ढो कर के थक गई होंगी
नींद का बोझ सच में भारी है

खेल खेला था उम्र का लेकिन
मौत जीती हयात हारी है