भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोस्त तू आजकल ख़फ़ा कम है / पूजा बंसल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 19 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा बंसल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दोस्त तू आजकल ख़फ़ा कम है
या कि मुझको ही सोचता कम है
उसका दावा खुदा सा होने का
फितरतन आदमी है क्या कम है
दर्द से वास्ता पड़ा ही नहीं
कह दिया इश्क़ में मज़ा कम है
डूब कर प्यार में रहा ज़िंदा
मेरे आशिक तेरी सज़ा कम है
रात करवट बदल के कट जाती
कब्र ये जिस्म से जरा कम है
मेरे बेटे मैं सो चुकी कब की
मुझको मालूम था दवा कम है