भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाब पलकों से जब हटाते हैं / पूजा बंसल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 19 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा बंसल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ख़्वाब पलकों से जब हटाते हैं
आप धुँधले से क्यूँ हो जाते हैं
इक पहेली हूँ मुझको सुलझाओ
आप तो ख़ुद उलझ से जाते हैं
चाहते दिल बयां है पलकों से
आप दिल में कहाँ समाते हैं
जाते जाते पलट के तकना उफ़
इस तरह प्यार वो जताते हैं
अक्स कहते थे जो मुझे अपना
अब ख़ताएं मेरी गिनाते हैं
शह्र में शोर मच गया हर सू
आप धड़कन ही यूँ बढ़ाते हैं
दिल ने सजदा किया है जिस दर पर
हम वहीं सिर को भी झुकाते हैं
हुस्न ए दामन नहीं पशेमाँ और
इश्क़ की रस्म हर निभाते हैं
आपके पास बीते जो लम्हें
रोज़ इक याद छू के जाते हैं