भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसके हमराह सफ़र कर देखो / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:16, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसके हमराह सफ़र कर देखो
फिर बदलते हुए मंज़र देखो
इक जज़ीरे पे रहो तन-तन्हा
हर तरफ एक समंदर देखो
वक़्त से आगे निकल जाओ बहुत
इक क़दर तेज़ भी चलकर देखो
मौजज़न इसमें हैं लहरें कितनी
अपने अंदर भी समंदर देखो
जान जाओगे हवा के रुख़ को
तुम ज़रा ख़ाक उड़ा कर देखो
जानना चाहो जो पानी का मिज़ाज
मेहर दरिया में उतर कर देखो।