भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक पल को ख़ुशी बख्श दे / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक पल को खुशी बख़़्श दे
रेशमी ज़िंदगी बख़़्श दे
तीरगी का सफ़र ख़़त्म हो
राह में रौशनी बख़़्श दे
मौसमे - गुल हमेशा रहे
इस क़़दर ताज़गी बख़़्श दे
ज़िंदगी के लिए हौसला
है बहुत लाज़मी बख़़्श दे
दिल में अरमां मचलने लगे
लज़्ज़तएशायरी बख़़्श दे