Last modified on 26 जुलाई 2008, at 13:48

इतना कुछ था / कुंवर नारायण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 26 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = कुंवर नारायण }} इतना कुछ था दुनिया में लड़ने झगड़ने क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतना कुछ था दुनिया में

लड़ने झगड़ने को

पर ऐसा मन मिला

कि ज़रा-से प्यार में डूबा रहा

और जीवन बीत गया