भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुंवर नारायण
Kavita Kosh से
कुंवर नारायण
जन्म | 19 सितम्बर 1927 |
---|---|
निधन | 15 नवम्बर 2017 |
जन्म स्थान | फ़ैजाबाद, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
चक्रव्यूह (1956), तीसरा सप्तक (1959), परिवेश: हम-तुम (1961), आत्मजयी प्रबन्ध काव्य (1965), अपने सामने (1979), कोई दूसरा नहीं, इन दिनों | |
विविध | |
कविता संग्रह " कोई दूसरा नहीं" के लिये 1995 का साहित्य अकादमी। वर्ष 2006 का शलाका सम्मान। वर्ष 2005 का ज्ञानपीठ। 2009 में पद्म भूषण सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित | |
जीवन परिचय | |
कुंवर नारायण / परिचय |
कविता संग्रह / प्रबंध काव्य
- चक्रव्यूह / कुंवर नारायण (1956)
- कोई दूसरा नहीं / कुंवर नारायण
- इन दिनों / कुंवर नारायण
- वाजश्रवा के बहाने / कुंवर नारायण
- आत्मजयी / कुंवर नारायण (1965)
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- सुबह हो रही थी / कुंवर नारायण
- अंग अंग उसे लौटाया जा रहा था / कुंवर नारायण
- बीमार नहीं है वह / कुंवर नारायण
- और जीवन बीत गया / कुंवर नारायण
- मौत ने कहा / कुंवर नारायण
- आवाज़ें / कुंवर नारायण
- अलविदा श्रद्धेय! / कुंवर नारायण
- उजास / कुंवर नारायण
- एक हरा जंगल / कुंवर नारायण
- कमरे में धूप / कुंवर नारायण
- घंटी / कुंवर नारायण
- अच्छा लगा / कुंवर नारायण
- अयोध्या, 1992 / कुंवर नारायण
- कभी पाना मुझे / कुंवर नारायण
- जिस समय में / कुंवर नारायण
- दीवारें / कुंवर नारायण
- वसंत की एक लहर / कुंवर नारायण
- उत्केंद्रित? / कुंवर नारायण
- जन्म-कुंडली / कुंवर नारायण
- अबकी बार लौटा तो / कुंवर नारायण
- घर पहुँचना / कुंवर नारायण
- कविता / कुंवर नारायण
- कविता की ज़रूरत / कुंवर नारायण
- यक़ीनों की जल्दबाज़ी से / कुंवर नारायण
- उनके पश्चात् / कुंवर नारायण
- दूसरी तरफ़ उसकी उपस्थिति / कुंवर नारायण
- किसी पवित्र इच्छा की घड़ी में / कुंवर नारायण
- आँकड़ों की बीमारी / कुंवर नारायण
- घबरा कर / कुंवर नारायण
- बात सीधी थी पर / कुंवर नारायण
- भाषा की ध्वस्त पारिस्थितिकी में / कुंवर नारायण
- गले तक धरती में / कुंवर नारायण
- शब्दों की तरफ़ से / कुंवर नारायण
- गुड़िया / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / एक / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / दो / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / तीन / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / चार / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / पाँच / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / छह / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / सात / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / आठ / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / नौ / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / दस / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / ग्यारह / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / बारह / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / तेरह / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / चौदह / कुंवर नारायण
- एक यात्रा के दौरान / पंद्रह / कुंवर नारायण
- आदमी का चेहरा / कुंवर नारायण
- ये शब्द वही हैं / कुंवर नारायण
- ये पंक्तियाँ मेरे निकट / कुंवर नारायण
- एक अजीब दिन / कुंवर नारायण
- सवेरे-सवेरे / कुंवर नारायण
- यकीनों की जल्दबाज़ी से / कुंवर नारायण
- उदासी के रंग / कुंवर नारायण
- लापता का हुलिया / कुंवर नारायण
- बाकी कविता / कुंवर नारायण
- प्यार के बदले / कुंवर नारायण
- रोते-हँसते / कुंवर नारायण
- ऐतिहासिक फ़ासले / कुंवर नारायण
- एक चीनी कवि-मित्र द्वारा बनाए अपने एक रेखाचित्र को सोचते हुए / कुंवर नारायण
- अगली यात्रा / कुंवर नारायण
- प्रस्थान के बाद / कुंवर नारायण
- कोलम्बस का जहाज / कुंवर नारायण
- सृजन के क्षण / कुंवर नारायण
- प्यार की भाषाएँ / कुंवर नारायण
- मामूली ज़िन्दगी जीते हुए / कुंवर नारायण
- मैं कहीं और भी होता हूँ / कुंवर नारायण
- नई किताबें / कुंवर नारायण