भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साफ़ सुथरी छोटी छोटी बस्तियां / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साफ़ सुथरी छोटी छोटी बस्तियां
कितनी सुन्दर हैं पहाड़ी बस्तियां
ज़लज़लों1 से ढ़ह गए कितने मकां
बह गईं पानी में कितनी बस्तियां
देखती हैं एक मुद्धत से तिरी
राह ऐ बादे-बहारी बस्तियां
कौन ग़्ाुज़रा ख़ुश्बओं से तर-बतर
फूल की ख़ुश्बू सी महकी बस्तियां
क़र्ज़ की गहराइयों में डूब कर
ख़ून के आंसू बहाती बस्तियां
एक दिन में तो नहीं बस्ती कहीं
बस्ते बस्ते ही बसेंगी बस्तियां
मत उजाड़ो बस्तियां दिल की कभी
फिर नहीं बसने की दिल की बस्तियां