Last modified on 22 अक्टूबर 2018, at 14:21

तुम अगर पतवार देते / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:21, 22 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदेव शर्मा 'पथिक' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डूबती नैया न मेरी तुम अगर पतवार देते!

एक स्वर संकेत का जीवन चलाता,
कूल पर नैया नहीं पतवार जाता,
पथ न चलता,पाँव पंथी हीं बढ़ाता,

पार जाकर गीत गाता तुम अगर झंकार देते!

चाहिए इंसान को इंसान केवल,
है अगर भगवान तो इंसान केवल,
हो रहा मैं आज कातर देख पल- पल,

स्वयं मैं भगवान होता तुम अगर अधिकार देते!

आ रही है मौत की घाटी निकटतर,
जा रही है जिंदगी मेरी सरककर,
मानवों! मुझको पकड़ लो आज कसकर,

मैं मरण से जूझता यदि सांत्वना दो चार देते!