भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भेद / जगदीश गुप्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 30 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भेद है जो हंस में, बक में,
सटे उलटे लटके चिमगादड़ों में —
और चतक में,
स्नेह की मृदु धड़कनों में —
और उर की रुग्ण धक-धक में,
काँच के बेडौल टुकड़ों और हीरों में,
वही अन्तर है
किसी कवि की कसी रस में बसी
नव अर्थपूरित पंक्तियों में —
औ’, अकवि की अनगढ़ी
रसहीन बेमानी लकीरों में ।