Last modified on 30 मार्च 2019, at 23:43

पारिजात / जगदीश गुप्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 30 मार्च 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पारिजात,
हरित नील आँखों-सा पात-पात ।

दूबों-सी झुकी-झुकी पलकों पर,
किरनों की खुली-खुली अलकों पर,
धवल-अरुण चुम्बनों से फूलों की बरसात ।

हरित-नील आँखों-सा पात-पात,
पारिजात ।

वन्दन की रेखा पर चन्दन की पँखुरी,
चुपके से आँचल में ढलने की आतुरी,
प्राणों पर बरस रहे चुम्बन से फूल,
डालों की बाँहों के आसपास,
अटक रहे गन्ध के दुकूल,
स्वर्गिक तरु : सपनों की खिली पाँत ।

हरित-नील आँखों-सा पात-पात ।
पारिजात ।