भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चान्दनी और बादल / जगदीश गुप्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 30 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चाँद का प्याला कहीं उलटा पड़ा होगा,
बादलों ने चान्दनी पी ली ।
स्याह होठों की गठी कोरें,
छलकते आलोक से तर हैं;
प्रेत-सी कारी डरारी देह,
हैअभी तक अमृत से गीली ।
सुधा थी या सुरा ?
नस-नस में नशा भरपूर,
प्रेत-सी कारी डरारी देह चकनाचूर;
लड़खड़ाते-डगमगाते पैर
मुड़ी-ऐंठी सूँड़-सी बाँहें पड़ी ढीली ।
चाँद का प्याला कहीं उलटा पड़ा होगा,
बादलों ने चान्दनी पी ली ।