भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाव के पांव / जगदीश गुप्त

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 31 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीचे नीर का विस्तार
ऊपर बादलों की छाँव,
चल रही नाव;
चल रही नाव;
लहरों में छिपे है पाँव,
सचमुच मछलियों से कहीं लहरों में छिपे हैं पाँव ।

डाँड उठते और गिरते साथ
फैल जाते दो सलोने हाथ;
टपकती बूँदें, बनातीं वृत्त;
पाँव जल में लीन करते नृत्त;
फूल खिल जाते लहरियों पर,
घूमते घिर आसपास भुँवर;
हवा से उभरा हुआ कुछ पाल,
शीश पर आँचल लिया है डाल;
दूर नदिया के किनारे गाँव,
जा अही केवट-वधू सी नाव ।

घुल गया होगा महावर,
छिपे लहरों में अभी तक —
मछलियों की तरह चंचल पाँव ।