भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम सफर कबूल है मुझे / मृदुला झा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:37, 30 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर खबर कबूल है मुझे।
जो गुनाहों से बचा सके,
वह डगर कबूल है मुझे।
तुम रहो सुकूँ से उम्र भर,
दर-ब-दर कबूल है मुझे।
तुम चलो जो साथ दूर तक,
तो सफर कबूल है मुझे।
झूठ से गुरेज भी नहीं,
सच मगर कबूल है मुझे।
जिसमें प्यार की हो रोशनी,
वो नज़र कबूल है मुझे।