Last modified on 30 अप्रैल 2019, at 14:37

हम सफर कबूल है मुझे / मृदुला झा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:37, 30 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर खबर कबूल है मुझे।

जो गुनाहों से बचा सके,
वह डगर कबूल है मुझे।

तुम रहो सुकूँ से उम्र भर,
दर-ब-दर कबूल है मुझे।

तुम चलो जो साथ दूर तक,
तो सफर कबूल है मुझे।

झूठ से गुरेज भी नहीं,
सच मगर कबूल है मुझे।

जिसमें प्यार की हो रोशनी,
वो नज़र कबूल है मुझे।